रायपुर के फाफाडीह इलाके में स्थित चांडक कॉम्प्लेक्स के गोदाम में बीती रात भयंकर आग लग गई। इस आग को बुझाने के लिए नगर निगम और निजी दमकल विभाग के 15 वाहनों को 7 घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करनी पड़ी। करीब 50 फेरे लगाने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। यह घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां देर रात तक दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे रहे। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
सकरी गलियों और गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से दमकल वाहनों को गोदाम तक पहुंचने में दिक्कत हुई। हालांकि, तीन दमकल वाहन इलाके को ठंडा रखने के लिए तैनात किए गए थे ताकि आग और न फैले। राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
गोदाम में रखे कबाड़ का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। रिहायशी इलाके में स्थित इस गोदाम में आग लगने से सुरक्षा और नगर नियोजन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।