ऑनलाइन PUBG गेम खेलते हुए दो लोगो का प्यार इस हद तक परवान चढ़ा की, पाकिस्तानी की युवती गलत तरीके से भारत आ गई ,और नोएडा के एक युवक के साथ गुपचुप तरीके से रहने लगी.
गौमतबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा (Noida) में पाकिस्तानी महिला अपनेे चार बच्चों के सााथ अवैध रूप से रह रही थी,जो की अब पुलिस के हिरासत में है।
Whatsapp Channel |
PUBG के जरिए हुई दोस्ती
नोएडा पुलिस के मुताबिक सचिन एक परचून की दुकान पर काम करता था, पबजी गेम खेलते हुए उसका पाकिस्तान की महिला सीमा गुलाम हैदर से नजदीकियां बढ़ गई. उन्होंने बताया कि महिला नेपाल के रास्ते से होते हुए भारत पहुंची और लगभग डेढ़ माह से प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रुकी हुई थी.
नोएडा पुलिस ने हरियाणा के पलवल से महिला सहित उसके बच्चों को अपने हिरासत में ले लिया है.खबर है कि युवती की उम्र 30 साल से कुछ कम है. फिहलहाल नोएडा पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन के जरिए साल 2020 में दोनो की पहचान हुई थी. जिसके बाद युवती पाकिस्तान से काठमांडू गई, फिर वहां से सड़क मार्ग से होते हुए रबूपुरा पहुंची.
सचिन किराये पर कमरा लेकर उस पाकिस्तानी महिला के साथ ठहरा हुआ था, पुलिस अधिकारी अब इस बात की तहकीकात में जुटे हैं कि, कही ये पाकिस्तानी युवती भारतीय युवक को हनीट्रैप में तो फंसाकर भारत की जासूसी करने नही आई है.