अभी के समय में बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज डेट आते ही उनका बॉयकॉट होना शुरू हो जाता है।पिछले काफी समय से लगातार फिल्मों को लेकर यही बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है।
हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी रिलीज होने को है,लेकिन उससे पहले इसका बॉयकॉट हो रहा है,
फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग पर भी कई दिनों से दीपिका की ‘भगवा बिकिनी’ पहनने को लेकर अभी तक इस पर विवाद जारी है।
वहीं हालही में फिल्म के बॉयकॉट ट्रेंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है। पीएम ने अपनी पार्टी के सभी नेताओं से कहा था कि किसी भी फिल्म पर गैर जरूरी बयान देने से बचे। उनके इसी बात पर अब फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपना बयान दिया है।
अनुराग कश्यप ने दिया जवाब
दरअसल, अनुराग कश्यप गुरुवार को अपनी एक फिल्म ‘ऑलमोस्ट लव विद मोहब्बत’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कार्यक्रम में शामिल थे।
इसी मौके पर उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर अपनी बात रखी। अनुराग ने अपने बयान में कहा की, यही बात अगर पीएम मोदी चार साल पहले कहते तो वाकई फर्क पड़ता। अब मुझे नहीं लगता कि कोई अपने लोगों को ही काबू कर पाएगा है।
काबू में नहीं है स्थिति
अनुराग कश्यप ने आगे कहा की चीजें अब हाथ से ज्यादा आगे निकली हुई हैं। इसका मतलब ऐसा नहीं है कि अभी कोई किसी को सुनेगा।
आप अपनी चुप्पी से नफरत और पक्षपात को ताकतवर बना देते हो। वह चीजें अब इतनी मजबूत हो गई हैं कि, भीड़ काबू में ही नहीं हैं।
pm modi talk about film:बयान में क्या बोले थे पीएम मोदी ?
दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूसरे दिन पीएम मोदी ने उसी अंदाज जिसके लिए वे जाने जाते हैं, याने बिना किसी का नाम लिए, अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को नसीहत दी थी, कि किसी भी फिल्म पर गैरजरूरी टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
इस तरह के मुद्दों पर जितना बचा जाए, उतना ही अच्छा होता है। फिल्मों को लेकर ऐसी टिप्पणियां विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल देती हैं.