Sawariya Seth Temple: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर के खजाने से अधीर मात्रा में कैश, सोना और चांदी के जेवर मिले हैं।
करीब साढ़े 18 करोड़ रुपए से अधिक की नकद राशि Sanwaliya Seth Temple से निकली है…
प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में स्थित हैं, हर महीने जहां भंडारे को खोला जाता है, करोड़ों रुपये का इसमें चढ़ावा आता है. इस बार भी करीब डेढ़ महीने बाद भंडारे को खोला गया।
Sanvaliya Seth temple भंडार से इतनी नकद राशि निकली है कि इसकी गिनती चार राउंड में की गई. भंडारे से इस बार करीब 18.55 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकली है.
मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर के अनुसार 24 मार्च को भगवान के भंडार को खोला गया जिसमे निकली दान राशि की 4 राउंड में गिनती गुरुवार (28 मार्च) को पूरी हुई है।
करीब 560 ग्राम सोना, 17 किलो 413 ग्राम चांदी Sanwaliya Seth Temple के भंडार से निकली है .
मंदिर के खजाने की गिनती के समय नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, कैशियर नंदकिशोर टेलर, मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी समेत कई अन्य बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां उपस्थित रहे।