वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार तरीके से अपने जीत का आगाज किया, Virat Kohli और KL Rahul ने भारत की डगमगाती पारी को संभालते हुए जीत दिलाई।लेकिन इसी मैच में कुछ ऐसा हुआ की हार्दिक पांड्या ट्रोल हो रहे हैं आइए जानते हैं पूरी खबर…
World Cup 2023 में भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला,जिसमे भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को 200 रन के कम स्कोर पर सिमटा दिया।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी भी लड़खड़ा गई शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिर गए,लेकिन इसके बाद Virat Kohli और KL Rahul ने संभल कर खेलते हुए भारत को विजयी बनाया।
लेकिन KL Rahul 97 रन पर नाबाद रह गए और शतक पूरा नहीं कर सके,जिसका जिम्मेदार सभी फैन्स हार्दिक पंड्या को मानकर उन्हे जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
राहुल के शतक से चुकने पर, पंड्या हुए ट्रोल( Pandya trolled after Rahul missed his century)
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 167 रनों पर अपना चौथा विकेट Virat Kohli ( 85) के रूप में गंवाया था.इस बीच राहुल 75 रन पर खेल रहे थे और पंड्या नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर पहुंचे थे.
तब इंडिया को जीतने के लिए 74 गेंदों पर 33 रनों की आवश्यकता थी. पंड्या आए और छक्का लगाते हुए मैच में कुल 11 रन बना लिए. इस दौरान वे राहुल को स्ट्राइक भी नहीं दे पाए ।
पारी के 42वें ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 5 रन चाहिए थे,लेकिन राहुल ने चौके की उम्मीद में जो हवाई शॉट खेला, वो बाउंड्री पार छक्के के लिए चली गई और भारतीय टीम जीत गई. मगर राहुल 97 रन पर नाबाद रह गए और 3 रन से शतक बनाने से चूक गए।
राहुल उम्मीद कर रहे थे की पहले वे चौका फिर उसके बाद छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा करेंगे, मगर ऐसा नहीं हो पाया,फैंस इसी बात को लेकर हार्दिक पांड्या पर अपना गुस्सा जता रहे हैं, हाल ही में ऐसा ही एक मामला और हो चुका है,जिसपर पांड्या ट्रोल हो चुके हैं.
पहले भी ट्रोल हो चुके हैं हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya has been trolled before too)
इसी साल अगस्त में यह वाकया हुआ है, भारतीय टीम ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी.उस सीरीज के तीसरे मुकाबले में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा 49 रन पर खेल रहे थे,लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद कप्तान हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़कर मैच खत्म कर दिया.जिससे तिलक अपना अर्धशतक नही लगा पाए, मगर पंड्या का ये छक्का उनके लिए नई मुसीबत का पिटारा ले आया ।