OTT प्लेटफॉर्म्स को भारत सरकार की चेतावनी, कहा - भारत की संस्कृति का अपमान नहीं सहेंगे... - News4u36
   
 

OTT प्लेटफॉर्म्स को भारत सरकार की चेतावनी, कहा – भारत की संस्कृति का अपमान नहीं सहेंगे…

anurag thakur ott

अभी के समय में ऑनलाइन चीजे अपने चरम पर पहुंच चुका है,मनोरंजन जगत में भी लोग फिल्मों से ज्यादा अब OTT को महत्व दे रहे हैं,लेकिन OTT में कुछ ऐसी चीजे भी दिखाई जा रही है,जो की लोगो पर गलत असर डाल रही है,इसी वजह से भारत सरकार अब गलत चीजों पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है.

 भारत सरकार की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने OTT प्लेटफॉर्म्स को कड़ा निर्देश दिया है. उनके अनुसार रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर भारत सरकार भारत की संस्कृति और समाज को अपमानित करने नहीं देगी. बता दें कि OTT ( ओवर द टॉप मीडिया सर्विस ) में प्राइम वीडियो,जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, जी5, ऑल्ट बालाजी, हॉटस्टार जैसे कई सारे प्लेटफॉर्म आते हैं. 

हालही में हुए मीटिंग के दौरान अनुराग ठाकुर ने भारतीय धर्मों और परंपराओं के लिए चिंता जताते हुए कहा कि OTT पर गलत तरीके इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. 

साथ ही मंत्री ने OTT प्लेयर्स को कड़ा संदेश देते हुए साफ कहा कि वे अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दुष्प्रचार या कोई गलत चीज के लिए इस्तेमाल ना होने दें.

 अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘भारत एक विविधता से भरा देश है. देश की सामूहिक चेतना OTT प्लेटफार्म में भी झलकनी चाहिए.सभी प्लेटफॉर्म्स को सांस्कृतिक विविधता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए.’

साथ ही मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह बात भी मानी कि कई OTT प्लेटफॉर्म बहुत सी शिकायतों का निवारण शुरुआती दौर में ही कर देते हैं, जो कि काफी संतोषजनक है.

OTT प्‍लेटफॉर्म के सभी अध‍िकारियों से हुई बैठक में डिजिटिल पायरेसी (डिजिटल चोरी), बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण आदि मुद्दों पर चर्चा हुई.

 उन्होंने यह भी कहा कि कंटेंट की गलत रिकॉर्डिंग और प्रसारण जैसे अवैध कार्य करने वाली साइट्स पर लगातार सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं.

 साथ ही ये भी बात सामने आई है कि Cinematograph Bill को मॉनसून सत्र में पारित करवाया जा सकता है. इसके जरिए डिजिटल चोरी पर रोक और अवैध तरीके से कॉपीराइट कंटेंट दिखाने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें