अनुपमा शो भारत के हर घर का चहिता शो बन चुका है, जिसे देखने के लिए दर्शक भी खूब उत्साहित रहते हैं, और इस शो के हर कलाकार को फॉलो भी करते हैं.
लेकिन अब इस शो के साथ सभी दर्शकों को एक तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि शो में रुपाली गांगुली की फ्रेंड देविका के पति के रूप नजर आने वाले नीतीश पांडे का अचानक निधन हो गया है.
दिग्गज एक्टर के इस तरह चले जाने से टीवी इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा है। सभी के लिए ये खबर हैरान करने वाला है.
Whatsapp Channel |
अनुपमा एक्टर नीतीश पांडे नहीं रहे
नीतीश पांडे को बीती रात हार्टअटैक आया था,जिससे उनकी मौत हो गई,एक्टर की उम्र 51 साल थी .
नीतीश काफी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में बने हुए उन्हें कई टीवी शोज में देखा जा सकता है,हालही में वे tv के पॉपुलर शो अनुपमा में दिख रहे थे,लेकिन अब उनकी इस मौत की खबर ने उनके परिवार के साथ सभी फैंस को भी शोक में डाल दिया है.
राइटर सिद्धार्थ नागर ने दी जानकारी
राइटर सिद्धार्थ नागर के द्वारा नीतीश पांडे के इस आकस्मिक मौत की पुष्टि की गई,राइटर ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए सभी फैंस को ये जानकारी दी,तथा बाद में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने मीडिया हाउस के सामने इसकी पुष्टि की है।
राइटर ने कहा कि एक्टर नीतीश शूटिंग की वजह से इगतपुर गए थे। जहां रात के लगभग 1:30 बजे उनको हार्ट अटैक आया और उनकी सांसे बंद हो गई.
अभिनय से बनाई अलग पहचान
बॉलीवुड फिल्म में भी नीतीश अपने अभिनय की झलक दिखा चुके हैं, एक्टर ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में काम किया था, अब अनुपमा शो में अपने रोल के जरिए वे लोगो के घर घर तक पहचान बना चुके हैं.