namibia vs sri lanka |
NAM vs SL: क्रिकेटर जगत के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar भी नामीबिया की शानदार जीत के मुरीद हो गए। सचिन ने ट्वीट कर कहा- नामीबिया ने आज क्रिकेट जगत को बता दिया है की – नाम याद रखना। यहां नाम से तात्पर्य नामीबिया से है।
T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज से हुआ।पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया,इस मुकाबले में नामीबिया ने एशिया कप 2022 की विजेता टीम श्रीलंका को 55 रनों से मात दी। इस आश्चर्यजनक जीत के बाद नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस थोड़े इमोशनल हो गए।
वहीं दुनियाभर में नामीबिया की इस ऐतिहासिक जीत की गूंज सुनाई दी। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी Namibia टीम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए, तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि – नामीबिया ने आज क्रिकेट जगत को बता दिया है- की नाम याद रखना। सचिन का यह ट्वीट वायरल हो चुका जिसे अब दुनियाभर के प्रशंसकों की सराहना मिल रही है। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी इस ट्वीट पर रिप्लाई कर कहा कि- नाम याद रखना।
Whatsapp Channel |
SL team t20 world cup:श्रीलंका की राह हुई मुश्किल
नामीबिया अपना अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ खेलेगी, फिर इसके बाद 20 अक्टूबर को उसे यूएई से भिड़ना है । वहीं श्रीलंका टीम 18 अक्टूबर को यूएई तथा 20 अक्टूबर को नीदरलैंड से मुकाबला करेगी। श्रीलंका को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपना अगला मुकाबला जीतना होगा, वर्ना विश्व कप में उसका पत्ता कट सकता है।