मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर,उसके शव के टुकड़े टुकड़े कर, प्रेशर कुकर में उबाल दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी.
दरअसल, ये मामला मुंबई शहर के मीरा रोड स्थित गीता-आकाशदीप सोसायटी का है. जहां 7वीं मंजिल पर मनोज साहनी(56) अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य(36) के साथ पिछले काफी वक्त से साथ ही रह रहे थे.
बीते कई दिनों से मनोज के फ्लैट से अजीब किस्म की दुर्गंध आ रही थी.उसकी बदबू इतनी बढ़ गई की सभी पड़ोसी इससे परेशान हो गए.और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से करदी.
शिकायत मिलने पर पुलिस जब मनोज के फ्लैट पहुंची तो वहां तेज बदबू आ रही थी, वहां से पुलिस ने महिला के शव के टुकड़े बरामद किए, पुलिस ने तुरंत आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि ये शव उनकी लिव इन पार्टनर सरस्वती का है.
टुकड़े कर कुकर में उबाला शव
पुलिस के अनुसार दोनो लिव इन पार्टनर मनोज और सरस्वती के बीच किसी बात लेकर झगड़ा हो गया था. फिर गुस्से में मनोज ने सरस्वती को मौत के घाट उतार दी.
इसके बाद उसने बाजार से एक चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) ले लिया,और फ्लैट पर वापस आकर शव को उस मशीन से छोटे छोटे हिस्सो मे काट डाला.
ये भी बात सामने आई है की सबूत मिटाने और बदबू हटाने के लिए उसने शव के टुकड़े को प्रेशर कुकर में उबाल दिया.
3-4 दिन पहले ही हो गई थी हत्या
पुलिस के मुताबिक ये घटना 3-4 दिन पहले की मानी जा रही है. फिलहाल शव के सभी टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. और फ्लैट को सील कर आगे की जांच की जा रही है.