"Mr. Bachchan"  फ़िल्म से रवि तेजा का फर्स्ट लुक आउट। News4u36
Mr bachchan

“Mr. Bachchan”  फ़िल्म से रवि तेजा का फर्स्ट लुक आउट।

20250616_121247

फ़िल्म “Mr. Bachchan” में नजर आएंगे साऊथ स्टार रवि तेजा। फ़िल्म निर्माताओं ने फ़िल्म से ravi Teja का पहला पोस्टर लुक जारी कर दिया है।

अमिताभ बच्चन लुक में नजर आए Ravi Teja.

अपने फ़िल्म “Mr. Bachchan” मे रवि तेजा पहले पोस्टर मे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आ रहे हैं, पोस्टर में देखा जा सकता है की Ravi Teja की हेयर स्टाइल और उनके अंदाज बिल्कुल अमिताभ बच्चन जैसे नज़र आ रही है।

Ravi Teja के सोशल मीडिया पर दिखा “मिस्टर बच्चन” का पोस्टर।

“Mister bachchan” रवि तेजा की फिल्म जिसे हरी शंकर ने डायरेक्ट किया है, एक्टर रवि तेजा के अकाउंट में फ़िल्म का पोस्टर देखने को मिल जायेगा। जिसमें एक्टर ब्लैक टी शर्ट, व्हाइट पेंट और व्हाइट कलर स्कूटी मे बैठे नज़र आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन से प्रेरित है रवि तेजा लिखा कैप्शन।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से प्रेरित रवि तेजा ने आगामी फिल्म “Mr Bachchan” मे अमिताभ बच्चन जैसा लुक में दिख रहे हैं, वही अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है कि- “नाम तो सुना होगा… मेरा पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन साहब जैसा नाम वाला किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

Facebook
X
WhatsApp
Print