Mr. Faisu life story in Hindi: सड़कों पर बेचा करते थे कपड़े, मात्र 50 रुपये के रिचार्ज ने बदल के रख दी फैजल शेख की पूरी जिंदगी,
   
 
Mkyadu
3 Min Read
फैसल शेख (Faisal Shaikh) को तो आप सभी जानते ही होंगे जो की आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो अब सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 28 मिलियन से भी अधिक के फॉलोवर्स हैं।

Mr faisu 07

सोशल मीडिया पर धूम मचाने के बाद अब फैजल शेख छोटे पर्दे पर भी नजर आ रहे हैं . पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 12 में मिस्टर फैजू (Mr. Faisu) को जबरदस्त स्टंट करते हुए देखा गया है जिसके बाद फैसू को वाहवाही भी मिल रही है।

 फैजल अभी के समय में जिस भी मुकाम पर पहुंच चुके हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए इतना भी आसान नहीं रहा था.  15-20 सेकंड की वीडियो बनाकर फैसल शेयर किया करते थे, जिससे लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती थी, लेकिन उनका इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था उन्हे कई कठिनाइयों को पार करना पड़ा था। 

Whatsapp Channel

 झलक जिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के मंच पर फैसल ने खुद इसके बारे में खुलासा किया. अपने एक्ट के द्वारा फैजल ने अपनी पूरी लाइफ की जर्नी को सभी के सामने रख दिया. एक्ट के बाद उन्होंने झलक जिखला जा 10 के जजेस को बताया कि सोशल मीडिया में पॉपुलर होने की जर्नी उनके लिए कितनी कठिनाईयों से भरी रही थी. फैजल ने बताया कि जब वे अपने शुरुआती दौर में थे तो वे कपड़े बेचा करते थे साथ ही शॉर्ट videos भी बनाते थे. फैसल शेख जब अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बाते शेयर कर रहे थे तो वे काफी इमोशनल भी हो गए थे. फैजू ने आगे कहा कि जिस समय उन्होंने शॉर्ट्स वीडियो बनाने की शुरुआत की थी उस टाइम पे उनके पास बेहतर इंटरनेट डाटा कनेक्शन भी नहीं होता था.

अपने उस दौर में फैसु मात्र 50 से 100रुपए का रिचार्च करवाते थे और फिर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड किया करते थे. फैसल के इस मुश्किल सफर में उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा. लेकिन फैजल हमेशा से अपने इस रास्ते को लेकर बिल्कुल क्लियर थे. फैजू की बहन ने झलक दिखला जा के मंच पर बताया था कि उनका भाई अपने काम को लेकर कितना जुनूनी था की वो खाना खाने तक के लिए भी घर नहीं आता था. बल्कि इतना ही नहीं वो काम के चलते अपनी लास्ट क्लास को भी मिस कर जाते थे. फैजल को काम के अलावा यदि किसी चीज में सबसे दिलचस्पी थी तो वो था जिम.

Recent posts