अंजलि अरोड़ा जो की सोशल मीडिया स्टार है, को कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी, स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ अंजलि केमिस्ट्री को इस शो में लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया. अब हालही में अंजलि अरोरा एक विवादों मे फस गईं जब उनके नाम से एक आपत्तिजनक एमएमएस वायरल हो गया. जिसके बाद अब उन्होंने इस एमएमएस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
कंगना रनौत होस्ट एक नया शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में नजर आईं सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) की फैन फॉलोइंग काफी तादाद में है. इन दिनों अंजली का ‘सैंया दिल में आना रे’ गाना वायरल हो रहा है, गाना रिलीज होने के साथ ही साथ परेशानियों ने उन्हें घेर लिया है मे. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे अंजलि का एमएमएस (Anjali Arora MMS) बताया जा है.
अब इस मामले पर अंजलि अरोड़ ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और ऐसे एमएमएस वायरल करने वालों से सवाल करते हुए कहा है कि अगर उनके खुदके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ ऐसा हो जाए तो उन्हें कैसा लगेगा?
Whatsapp Channel |
एक इंटरव्यू के दौरान कथित वायरल एमएमएस वीडियो के बारे में बात करते हुए अंजलि काफी इमोशनल होगई और रो पड़ीं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है ।
‘मेरी भी एक फैमिली है’
इस विवादित वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा,की ‘मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं. मेरा नाम लेके, मेरी फोटो लगाके, कि ये वायरल एमएमएस अंजलि अरोड़ा का है, ऐसा है वैसा है. मुझे नहीं पता ऐसा ये लोग क्यों कर रहे हैं. इन सब ने मुझे बनाया है न. इनकी भी एक फैमिली है, मेरी भी फैमिली है…’ ऐसा कहते हुए अंजलि अरोड़ रो पढ़ती है।
अंजली आगे कहती है की, कभी कभी मुझे लगता है कि ये सब लोगो के द्वारा क्यों किया जा रहा , जिसमें चीज में मैं हूं ही नहीं उसे आखिर इतना क्यों फैला रहे हैं. कुछ व्यूज पाने के लिए, कि यह mms अंजलि अरोड़ा का है, इसके साथ कौन है ये है वो है. यार मेरी भी तो एक फैमिली है, मेरा भाई है, बहन है, जो ये सब चीजें देखते हैं.’
अंजलि ने कहा कि जब उन्हें बनाने वाले लोग ही ऐसा करते हैं तो उनको बहुत निराशा होती है. उन्होंने आगे कहा,की ‘कहते हैं न कि जब किसी की बराबरी ना कर पाओ तो उन्हे बदनाम कर दो.’
इससे पहले भी परिवार कर चुका है शिकायत
अंजलि ने बताया की इससे पहले भी ऐसा कुछ हो चुका था. जब वो ‘लॉक अप’ शो से बाहर आई तो उन्हें इसके बारे में पता चला कि पहले से ही ये सब चल रहा है, शो के चौथे हफ्ते से ही ऐसा कुछ हो गया था जिसके कारण उनके मम्मी-पापा के द्वारा इस video को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उनके फेस का इस्तेमाल कर कुछ लोग फेक वीडियोज को सोशल मीडिया पर चला रहे हैं.