IND vs AUS final: फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे जानदार शानदार अभिनेताओं में से एक हैं। फिल्मों के साथ वे सोशल मीडिया पर भी बड़ी फुर्ती से एक्टिव रहते हैं। फैंस से वे अक्सर सोशल मीडिया के जरिए सवाल जवाब करते हुए नजर आते हैं।
इस बार उन्होंने अपनी दुविधा जाहिर करते हुए बताया है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल (india vs australia world cup 2023 final)में वे शामिल हो या न हो।
भारतीय टीम के World Cup 2023 के फाइनल में जाने के बाद मजाक में अमिताभ ने कहा था कि वे भारत की जीत का कारण बन सकते हैं। दरअसल, उनका अनुमान है कि जब भी वे मैच नहीं देखते तब इंडिया को जीत मिलती है।
IND vs AUS Final को लेकर दुविधा में महानायक अमिताभ बच्चन
अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, ” मैं जब मैच नहीं देखता तो हम जीतते हैं।” अब एक्टर इसी असमंजस में हैं कि क्या रविवार को होने वाले World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला उन्हें देखना चाहिए या नहीं, क्योंकि पिछली बार उन्होंने जब मैच नहीं देखा था, तो भारत ने मैच जीत लिया था। शुक्रवार को इसी वजह से उन्होंने ट्वीट कर कहा , “अब सोच रहा हूं, जाऊं कि ना जाऊं।”
19 नवंबर को है IND vs AUS final
रविवार 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IND vs AUS Final का तगड़ा मुकाबला होने वाला है,जिसे लेकर आम इंसान हो चाहे कोई सेलिब्रिटी सभी काफी एक्साइटेड हैं।