IND vs NZ semifinal में विराट ने अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़ दिया . इस शतक से खुश यूपी के एक रेस्टोरेंट ने अजीब सा ऑफर रख दिया जिससे भीड़ उमड़ पड़ी. आइए जानते हैं पूरी खबर..
दरअसल, रेस्टोरेंट संचालक की ओर से मैच शुरू होने से पहले ये घोषणा की गई थी कि किंग कोहली(Virat Kohli) के बल्ले से जितने रन निकलेंगे बिरयानी पर उतने ही परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा।
फिर क्या विराट(Virat Kohli) ने तो मैच में सैकड़ा ठोंक दिया. ‘लखनवी रसोई’ नाम के इस रेस्टोरेंट संचालक को ऐसे में 100 परसेंट डिस्काउंट यानि की फ्री में ही बिरयानी देनी पड़ी.
Whatsapp Channel |
फ्री बिरयानी की खुशी में ग्राहकों का सैलाब उमड़ पड़ा. और सड़क ही जाम हो गया.
भीड़ पर काबू पाने पुलिस बुलानी पड़ी
लखनवी रसोई के बाहर जब भीड़ अनियंत्रित होने लगी तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ होने के चलते मजबूरन रेस्टोरेंट के गेट को ही बंद करना पड़ गया.
रेस्टोरेंट संचालक शोएब अनुसार वादे के मुताबिक मैंने सभी ग्राहकों को फ्री बिरयानी खिलाई है. लेकिन अनुमान से कुछ ज्यादा लोग आ गए.
यह रेस्टोरेंट बहराइच कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टेशन जाने वाले रास्ते पर है. विराट ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा,यह उनके कैरियर का 50वां शतक था(Virat Kohli ODI 50th Century), इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने भी बिना समय गंवाए अपने वादे के मुताबिक बिरयानी पर 100 प्रतिशत डिस्काउंट देते हुए उसे मुफ्त में ही खिलाना शुरू कर दिया।
रेस्टोरेंट पर लगाना पड़ा ताला
मुफ्त बिरयानी के चक्कर में रेस्टोरेंट में भारी लोग जमा हो गए. इसके बाद तो ये सिलसिला रुका ही नही और भीड़ होती चली गई,आखिर में स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पुलिस ने पहुंचकर भीड़ हटाने का प्रयास किया. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.और फिर थक हार कर रेस्टोरेंट का शटर ही बंद कर दिया गया.