बिग बॉस 16′ के विनर एमसी स्टैन का भारत के कई जगहों पर शो ऑर्गेनाइज हो रहा हैं. रैपर के जितने ज्यादा फैन हैं वहीं उतने ही उनके दुश्मन भी है. अभी हाल ही में इंदौर में उनके एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगो ने बवाल कर दिया.जिससे माहौल इतना खराब हो गया की एमसी स्टैन को शो छोड़ भागना पड़ा.
खबर है कि लाइव कॉन्सर्ट से पहले ही रैपर को चेतावनी मिली थी कि, शो में कोई भी आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल मत करना वरना अंजाम बुरा होगा. कॉन्सर्ट में जैसे ही रैपर ने रैप स्टार्ट किया. करणी सेना के सदस्य मंच पर उतर आए और हंगामा कर दिया.
Mc Stan indore show: शो हुआ कैंसिल
स्टेज पर इतना ज्यादा हंगामा हुआ की. एमसी स्टैन को भी वहां से भागना पड़ा. पुलिस ने भी बीचबचाव कर लाठी चार्ज की, किंतु इस गहमागहमी की वजह से शो कैंसिल करना पड़ा.