Mc Stan indore show controversy: लाइव कॉन्सर्ट में एमसी स्टैन से हाथाफाई, डर से शो छोड़ भागा रैपर. - News4u36
   
 

Mc Stan indore show controversy: लाइव कॉन्सर्ट में एमसी स्टैन से हाथाफाई, डर से शो छोड़ भागा रैपर.

Mc Stan indore show

बिग बॉस 16′ के विनर एमसी स्टैन का भारत के कई जगहों पर शो ऑर्गेनाइज हो रहा हैं. रैपर के जितने ज्यादा फैन हैं वहीं उतने ही उनके दुश्मन भी है. अभी हाल ही में इंदौर में उनके एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगो ने बवाल कर दिया.जिससे माहौल इतना खराब हो गया की एमसी स्टैन को शो छोड़ भागना पड़ा.

खबर है कि लाइव कॉन्सर्ट से पहले ही रैपर को चेतावनी मिली थी कि, शो में कोई भी आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल मत करना वरना अंजाम बुरा होगा. कॉन्सर्ट में जैसे ही रैपर ने रैप स्टार्ट किया. करणी सेना के सदस्य मंच पर उतर आए और हंगामा कर दिया.

Mc Stan indore show: शो हुआ कैंसिल

स्टेज पर इतना ज्यादा हंगामा हुआ की. एमसी स्टैन को भी वहां से भागना पड़ा. पुलिस ने भी बीचबचाव कर लाठी चार्ज की, किंतु इस गहमागहमी की वजह से शो कैंसिल करना पड़ा.  

Mc Stan indore show: मिली थी चेतावनी

करनी सेना कि ओर से बताया गया की, उन्होंने पहले ही इस पर चेतावनी दे दी थी कि यदि इंदौर में शो करना है तो गालियां नहीं चलेंगी,किंतु वे नहीं माने. और हमारे विरोध के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें