गरियाबंद: जिले के शोभा थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प, लेकिन खतरनाक मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इस निंदनीय अपराध के बाद, पत्नी ने अपने ससुरालवालों को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन पुलिस की जांच ने उनके सारे राज़ खोल दिए। अब, पत्नी जेल में बंद है, और उसका प्रेमी फरार है।
रोहित का रहस्यमय गायब होना
ढोल सराई के 33 वर्षीय रोहित मरकाम की शादी एक साल पहले पेंड्रा की समारी बाई से हुई थी। रोहित, जो अपने ससुराल में घरजमाई बनकर रह रहा था, ने एक अगस्त के नवाखाई त्योहार पर घर लौटने का वादा किया था। जब वह घर नहीं आया, तो उसके पिता पुनीत राम ने बहू से पूछा। बहू ने बड़ी चतुराई से कहा कि रोहित आंध्र प्रदेश कमाने गया है। लेकिन, पुनीत राम का मन इस बात पर नहीं मान रहा था।
गुमशुदगी की रिपोर्ट और सच्चाई का पर्दाफाश
गांव वालों से सलाह-मशविरा करने के बाद, पुनीत राम ने शोभा पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पत्नी समारी बाई के जवाबों में कई संदेहास्पद बातें सामने आईं। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो समारी ने चौंकाने वाला राज़ खोला—उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी और लाश को ठिकाने लगाने का पूरा मामला भी बताया।
शव का ठिकाना: पहले दफनाया, फिर छिपाया
समारी बाई ने पहले पेंड्रा में अपने घर के पीछे का वह स्थान दिखाया, जहां उसने शव को पहले दफनाया था। फिर, उसने 20 किमी दूर नेशनल हाइवे पर स्थित नाले का वह स्थान भी बताया, जहां उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शव को एक हफ्ते पहले दूसरी बार ठिकाने लगाया था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को निकाला, और मैनपुर तहसीलदार रमाकांत केवर्त और बीएमओ गजेंद्र नेगी की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार परिजनों की उपस्थिति में किया।
पुलिस की कार्रवाई और खुलासे
एसडीओपी बाजी लाल सिंह ने बताया कि महिला ने 15 जुलाई को अपने पति की हत्या की बात स्वीकार की। उसने खुलासा किया कि लोहे की रॉड से कई वार कर पति की हत्या की गई। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अवैध संबंध की जानकारी लगने पर पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया गया था।