Cricketer Monty Panesar: अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लगातार विवादों में रही है. इतना ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगो के द्वारा लगातार इस फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की जा रही थी. अब फिल्म के रिलीज होने के बाद भी आमिर खान की फिल्म विवाद में फंसे हैं , दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने आमिर खान और करीना कपूर खान की अभिनीत फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने के बाद से ही इस पर आग बबूला हो गए हैं।
फिल्म में हुआ है ‘भारतीय सेना और सिखों का अपमान’
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा है कि यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है. जिस पर अब उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए ट्वीट किया है की यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है. अपने ट्वीट में क्रिकेटर ने #BoycottLalSinghChadda का भी उपयोग किया है. गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर भारतीय मूल के हैं. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए 50 टेस्ट और 26 वनडे इंटरनेशनल मैच में क्रमशः 167 और 24 विकेट अपने नाम किए है.
Whatsapp Channel |
हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है lal Singh Chaddha
Lal Singh Chaddha फिल्म, साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है, दरअसल, इस फिल्म में दिखाया गया है की एक कम आईक्यू वाला शख्स अमेरिकी सेना में शामिल हो जाता है. इसी बात पर मोंटी पनेसर के अनुसार , हॉलीवुड फिल्म का इसपर मतलब बनता है क्योंकि अमेरिकी सेना वियतनाम वॉर के लिए जरूरत पूरी करने के लिए कुछ लो आईक्यू वाले लोगो को सेना में भर्ती ले रही थी, किंतु बॉलीवुड में इस फिल्म का कोई अर्थ नहीं है. यह फिल्म सिखों और भारतीय सेनाओ का अपमान करती है।