IPL 2023 Kedar Jadhav: IPL 2023 के एक तेज गेंदबाज डेविड विली चोट के चलते मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में RCB ने उनकी जगह अनुभवी भारतीय खिलाड़ी को अपनी में जगह दी है,2023 IPL में ये खिलाफ कमेंट्री कर रहा था।
सोमवार को RCB ने केदार जाधव (Kedar Jadhav) को आईपीएल 2023 के अपने बाकी मुकाबलों के लिए टीम से जोड़ा है। वे गेंदबाज डेविड विली की जगह टीम से जुड़ेंगे।
Whatsapp Channel |
विली ने अब तक RCB के लिए चार मैच खेलते हुए तीन विकेट लिए है। वही केदार 2019 से ही india टीम से बाहर चल रहे हैं।
IPL Auction में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। अब एक करोड़ रुपये की राशि में ये 38 दिग्गज बल्लेबाज कोहली की टीम से खेलता दिखेगा.
केदार IPL 2023 के लिए मराठी में कर रहे थे कमेंट्री
जब IPL Auction में केदार को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, तो ऐसे में उन्होंने कमेंट्री की राह पकड़ ली। वे जियो सिनेमा के लिए कॉमेंटेटर बन मराठी में कमेंट्री करते नजर आ रहे थे.
लेकिन एक पल में ही उनकी किस्मत ने ऐसे पलटी मारी की वे सीधे कमेंट्री बॉक्स से मैदान पर खेलने के लिए टीम में शामिल हो गए, उनको RCB ने अपने बाकी के मैचों के लिए टीम से जोड़ा है.
RCB का मिडल ऑर्डर जूझता नजर आ रहा है, दिनेश कार्तिक फॉर्म भी कुछ खास नहीं कर पा रहे, शायद इसी वजह से टीम ने केदार पर भरोसा जताया है.