KBC Episode 11: भारत में पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के शुक्रवार को हुआ एपिसोड प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के नाम पर रहा. सबसे पहले हॉट सीट पर प्रतिभागी के रूप में यशस्वी आईं जो शो से 10 हजार रुपये जीतकर गईं. इसके बाद शो में ऋचा पुवार आईं, जिन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल पर खेल को क्विट करने का फैसला किया.
KBC Episode 11: भारत में पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के शुक्रवार को हुआ एपिसोड प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के नाम पर रहा. . इसमें सबसे पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का फास्ट जवाब देते हुए यशस्वी सक्सेना आईं.उन्होंने 80 हजार के सवाल का गलत जवाब दिया, जिसके कारण वह केवल 10 हजार रुपये ही घर लेकर जा पाईं. इसके पश्चात हॉट सीट पर ऋचा पुवार आईं. जिन्होंने क्विज के 12 सवालों का सही सही जवाब देते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीता. 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल पर इन्होंने अपने खेल को क्विट करने का फैसला किया.
Whatsapp Channel |
KBC Episode 11: 80 हजार रूपए के लिए सवाल
यशस्वी के द्वारा जिस सवाल का गलत जवाब दिया,गया वह यह था- की कौन सा भारतीय राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा को साझा नहीं करता है? जिसके विकल्प थे उत्तराखंड, सिक्किम, बिहार या असम. इसका सही उत्तर था असम. किंतु यशस्वी ने इस सवाल का उत्तर गलत दिया जिसकी वजह से उन्हें केवल 10 हजार रुपये घर लेकर जाना पड़ा.
इसके बाद फिर से फिंगर फर्स्ट क्विज खेला गया, जिसमें ऋचा पुवार आईं थी. सवाल इस प्रकार का था- की Qwerty शब्द का प्रयोग इनमें से किसके लेआउट के वर्णन के लिए किया जाता है? स्क्रीन, कीबोर्ड, सीपीयू तथा माउस. इस प्रश्न का सही उत्तर था कीबोर्ड.इसके जैसे कई और सवालों के जवाब ऋचा ने दिए।
पेशे से होममेकर ऋचा ने सवाल के सबसे तेज जवाब देते हुए हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई. वे गुजरात की रहने वाली हैं. उन्होंने सवालों का सही जवाब देते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिया था. किंतु जब वह 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल पर पहुंची तो इन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला किया.
KBC Episode 11: 12 लाख 50 हजार रुपए के लिए सवाल
सवाल कुछ इस तरह का था की क्या वाल्मीकी रामायण के एक काण्य का नाम नहीं है? सुंदर काण्य, वनवास काण्य, युद्ध काण्य या तो फिर किष्किन्धा काण्य. इस सवाल का सही उत्तर ऋचा नहीं जानती थी. अतः इन्होंने इस पर रिस्क नहीं लिया और खेल को यही तक क्विट करने का फैसला किया. ऋचा ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ क्विज शो से 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर गई हैं. इस सवाल का सही उत्तर था वनवास काण्य.
Watch more stories