J&K: ईद की छुट्टी मनाने घर लौटे सेना का जवान हुआ लापता, कार में मिले खून,तलाशी अभियान पर सेना के जवान - News4u36
   
 

J&K: ईद की छुट्टी मनाने घर लौटे सेना का जवान हुआ लापता, कार में मिले खून,तलाशी अभियान पर सेना के जवान

Army jawan missing from Jammu and Kashmir Kulgam

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से हैरत भरी घटना सामने आई है, जहां एक सेना का जवान(जावेद) ईद की छुट्टी पर घर लौटा था वह कहीं लापता हो गया है, वह बाजार से घर के लिए कुछ सामान लेने गया था। तलाशी में उसकी कार मिली है, जिसपर खून के धब्बे दिख रहे हैं। लापता जवान को ढूंढने पुलिस और जवान साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

 ईद के त्योहार के मौके पर छुट्टी लेकर जवान घर आया हुआ था। शाम के समय वह अपनी गाड़ी से घर के लिए सामान खरीदने निकले थे उसी दौरान ये घटना हुई।

 शनिवार के दिन रात करीब आठ बजे से वह कहीं लापता है। परिजनों के अनुसार खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए जवान वह अपनी ऑल्टो कार चावलगाम निकला था।

काफी देर तक जब जवान घर नहीं लौटा तो सभी ने उसकी तलाश शुरू कर दी।तलाशी के दौरान जवान (जावेद) की गाड़ी कुलगाम के पास प्रानहाल में मिली। गाड़ी मे कुछ खून की बूंदें भी मिली हैं। लापता जवान की तलाशी सेना के जवानों द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें