सोमवार को KKR vs RR के बीच हुए मैच में KKR के खिलाड़ी एरोन फिंच ने विस्फोटक बल्लेबाजी की, जिन्होंने अपनी पारी में मात्र 28 गेंदों पर 58 रन बनाए,फिंच के इस तूफानी पारी का अंत तब हुआ जब प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट किया।
सोमवार को KKR vs RR के बीच हुए मैच में KKR के खिलाड़ी एरोन फिंच ने विस्फोटक बल्लेबाजी की, अपनी इस पारी में फिंच ने मात्र 28 गेंदों पर 58 रन बनाए, साथ ही RR के गेंदबाजों पर खूब कहर ढाया , और गेंदबाजों की खूब धुनाई की , लेकिन फिंच की तूफानी रफ्तार पर लगाम तब लगा जब प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट किया।
आउट होने से पहले एरोन KKR को काफी आसानी से अपने लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे, फिंच ने अपनी पारी में 2 छक्के और 9 चौके लगाए, जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें अपने जाल में फसाकर करुण नायर के हाथो कैच कराया, इसके बाद मैदान में जो हुआ उसने खूब सुर्खियां पाई दरअसल जैसे ही फिंच कैच आउट हो गए, वैसे ही बैट्समैन और बॉलर के बीच थोड़ी तनातनी भी हो गई।
Prasidh wins the battle against Finch pic.twitter.com/9oFQP7DIcY
— India Fantasy (@india_fantasy) April 18, 2022
सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है, फिंच कैच आउट होने के बाद गेंदबाज से कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं, तो वही गेंदबाज प्रसिद्ध ने भी बल्लेबाज को आंखे दिखाई, इन दोनो के बीच हुई तनातनी की फोटोज सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी रही है।
इससे पहले जॉस बटलर ने IPL 2022 में अपना दूसरा शतक जड़ा और RR vs KKR के मैच KKR के खिलाफ 217 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा, जॉस बटलर ने 61 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए,साथ ही पहले विकेट के लिए पडिक्कल (24)के साथ 97 और कप्तान संजू सैमसन(38) के साथ 67 रनो की शानदार साझेदारी की ।जिसके बाद आखिर में हेटमायर 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।