Ms Dhoni क्रिकेट जगत का वो नाम जिन्हें मैदान में खेलते देखना हर किसी का दिली ख्वाहिश होती है,मैदान में उनकी चालबाजी अच्छे अच्छे क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अचंभे में डाल देती है.
Ipl 2023 में भी धोनी ने अपनी सूझबूझ और रणनीति से csk को फाइनल में पहुंचाया है,23 मई को CSK vs GT के मैच में गुजरात की धुरंधर टीम पस्त नजर आई.
Whatsapp Channel |
Csk के फाइनल में पहुंचने से सभी माही फैंस काफी खुश है वहीं कई लोग धोनी के तारीफ में ट्वीट कर रहे हैं.
इसी बीच रैना ने भी धोनी के लिए कहा है कि,देखिए किस तरह से CSK Final में पहुंच गया,ipl के 14 सीजन में से 10 वां फाइनल,जो की एक बड़ी उपलब्धि है,धोनी चीजों को सामान्य रखते हैं,वे इसका क्रेडिट डिजर्व भी करते हैं.
Csk के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड से मेरी बात हुई है,उन्होंने बताया कि CSK धोनी के लिए ipl का खिताब अपने नाम करना चाहती है.
पूरा देश भी यही चाहता है कि धोनी ही इस ट्रॉफी को अपने हाथो में ले,धोनी जिस भी चीज को हाथ लगा दे,वही सोना बन जाता है इसी वजह से तो उनका नाम धोनी है.
बतादें एक समय सुरेश रैना CSK टीम के लिए मैच विनर हुआ करते थे,जिनका मैदान में होना CSK की जीत की गारंटी थी.