​              लो जी हो गया T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जाने किन्हें मिला मौका…
   
 

लो जी हो गया T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जाने किन्हें मिला मौका…

Mkyadu
2 Min Read

T20 world cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, लंबे समय से जो चर्चा चली आ रही थी की आखिर भारतीय टीम में किस खिलाड़ी का चयन होगा और किसे मौका नहीं मिल पाएगा… इसपर विराम लग चुका है…

Whatsapp Channel
Telegram channel

जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोसणा कर दी है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही बने रहेंगे. लेकिन यदि इस बार की मौजूदा टीम और 2022 की टी20 वर्ल्ड कप टीम की तुलना करने पर 7 खिलाड़ियों को मौका नही मिल पाया है।

साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने अपनी पहली टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. लेकिन इसके बाद से टी20 वर्ल्ड कप भारत कभी भी नहीं जीत पाया है. अब कप्तान रोहित शर्मा पर इसे जितने की जिम्मेदारी है. दूसरी बार रोहित शर्मा t20 world cup में भारत के लिए कप्तानी करेंगे. इसके पहले t20 world cup 2022 में भी रोहित ने ही टीम की कमान संभाली थी. तब भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार मिली थी।

साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल भारत की टीम में उप कप्तान के तौर पर थे, लेकिन इस बार उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे ही दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में मौका नही मिल पाया है।

ये सभी खिलाड़ी t20 world cup 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. इन 7 खिलाड़ियों की जगह पर यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा भी टीम में है।

भारतीय टीम में: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह. रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद.

Share This Article