One day world cup 2023 में आज IND vs NZ का तगड़ा मुकाबला होने वाला है, दोनो ही टीमों के लिए यह मैच चुनौती भरा होगा। क्योंकि अब तक दोनो को हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
दोपहर 2 बजे से धर्मशाला में यह मैच शुरू होगा. अब तक World Cup में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपराजित रही हैं.लेकिन आज के मैच में किसी एक टीम को हार झेलनी पड़ेगी।
विजय रथ पर सवार दोनो ही टीमें शानदार लय में हैं,भारत के खिलाड़ी भी फॉर्म में चल रहे हैं,फिलहाल World Cup 2023 points table में न्यूजीलैंड ज्यादा रनरेट के चलते पहले स्थान पर है और भारत दूसरे नंबर पर…
India vs New Zealand Playing-11, World Cup 2023: आज (22 अक्टूबर) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपना पांचवां मैच खेलेगी.धर्मशाला के मैदान में यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
IND vs NZ का मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज इसमें से किसी एक टीम के विजय रथ पर लगाम लगेगा,जो भी टीम इस मुकाबले में बाजी मारेगी वह 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर कब्जा जमाकर सेमीफाइनल के काफी नजदीक पहुंच जाएगी।
लेकिन मुकाबले से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें थोड़ी बड़ गई हैं. बांग्लादेश से मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को चोट लगी थी,जिसके बाद अब वे यह मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव या फिर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।
सूर्या और ईशान के खेलने पर भी संशय( Doubt over Surya and Ishaan’s play)
इसी दौरान खबर आई है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव को चोट लग गई है. वहीं ईशान को मधुमक्खी ने डंक मार दिया है. इन दोनों खबरों से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है।
अगर सूर्या और ईशान भी आज के मुकाबले के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो, रोहित की परेशानी और भी बढ़ जायेगी, क्योंकि 15 सदस्यीय इस world Cup टीम में कोई बल्लेबाज ही नहीं बचेगा, जो हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया जा सके।
World Cup में भारत-न्यूजीलैंड
वनडे World Cup में IND vs NZ के बीच कुल मैच: 8
भारत को जीत मिली : 3
न्यूजीलैंड कितनी बार जीता: 5