Virat Kohli run machine |
IND vs PAK T20 वर्ल्ड कप 2022 Group 2 :भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में विजयी आगाज किया है
भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में विजयी आगाज किया है,पाकिस्तान टीम के 160 रनों के टारगेट को इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
विराट कोहली मैच के शुरुआत से ही मैदान पर डटे रहे और नाबाद 82 रन बनाकर इंडिया को जीत दिलाकर ही लौटे. विराट ने अपनी इस शानदार पारी से बता दिया की आखिर उन्हे क्रिकेट का किंग क्यों कहा जाता है,
Whatsapp Channel |
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे.
पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी इस मैच में फेल रही जिसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए शान मसूद और इफ्तिकार अहमद दोनों खिलाड़ी ने अर्धशतक जड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले सुपर 12 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
इस महामुकाबले में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिला. साथ ही मोहम्मद शमी और आर अश्विन भी प्लेइंग इलेवन में शामिल थे, जबकि युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को बाहर रखा गया।
बात करे भारत की प्लेइंग इलेवन की तो इसमें – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या,अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, ,भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, आर. अश्विन।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार थी-बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शादाब खान,शान मसूद, , इफ्तिकार अहमद,हैदर अली, आसिफ अली,मोहम्मद नवाज, नसीम शाह,शाहीन अफरीदी तथा हारिस रउफ।