25 जनवरी से IND vs ENG के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है, लेकिन इससे पहले अंग्रेज गेंदबाज ने Virat के लिए कुछ ऐसा बोल दिया है कि विराट के फैंस को ये बात बुरी लग सकती है…
Virat Kohli किस स्तर के खिलाड़ी हैं ये तो सभी जानते है, उनका बल्ला चल गया तो समझो विरोधी टीम की सामत आ गई।
इसी बीच इंग्लैंड के मध्यम गति के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने IND vs ENG test सीरीज से पहले कुछ जुबानी जंग शुरू कर दी है. भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे के दौरान कोहली को तीन बार आउट करने वाले रॉबिन्स ने तगड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि कोहली के पास बहुत ईगो है.
Whatsapp Channel |
ईगो वाले खिलाड़ी है कोहली
इंग्लिश टीम के लिए 19 टेस्ट खेल चुके Robinson ने कहा, “आप हमेशा से बेस्ट खिलाड़ियों के सामने खेलना चाहते हैं, चाहते हैं ना? और आप हर बार बेस्ट प्लेयर को आउट करना चाहते हैं. कोहली उन्हीं में से एक हैं. उसमें ईगो है. मुझे ऐसा लगता है कि उसी ईगो पर खेलना, खासकर भारत पर, जहां वह हावी होना और रन बनाना चाहते है और ये देखते हुए कि हमारे बीच अतीत में भी भिड़ंत हुई है, काफी रोमांचक होने वाला है.”
अंग्रेज टीम के खिलाफ पूरा करेंगे 2000 टेस्ट रन
किंग कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरा करने के मामले में सिर्फ 9 रन दूर हैं. इस आंकड़े को वे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पार कर लेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले कोहली तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. उनसे पहले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (2483 रन) और सचिन तेंदुलकर (2535) ऐसा कारनामा कर चुके है.
इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 28 टेस्ट मैचों के 50 पारियों में 42.36 की औसत के साथ 1991 रन बनाए हैं. जिसमे उन्होंने 5 शतक भी ठोके हैं. इंग्लैंड के विरुद्ध उनका हाईएस्ट स्कोर 235 का रहा है.