Gmail का स्टोरेज भर जाने के बाद नए मेल्स लोड नहीं होते. या तो आपको पुराने जो मेल्स थे उन्हें डिलीट करना पड़ता था या फिर गूगल से स्पेस खरीदना रहता है.
Delete large emails: गूगल के द्वारा 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जाता है. जिसमे फोटो, जीमेल अटैचमेंट, ड्राइव का डेटा, वॉट्सऐप का बैकअप आदि सभी चीजे स्टोर होती है.
क्योंकि पूरा डाटा इसी में स्टोर होता है इस कारण से ये जल्दी भरने लगता है और स्टोरेज फुल हो जाती है इससे नए मेल्स लोड होने में परेशानी होती है.
आइए हम आपको बताते है की कैसे आप अपने जीमेल अकाउंट से हैवी अटैचमेंट वाले मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.
हमें कई बार कुछ ऐसे मेल भी आए रहते हैं जो की ज्यादा MB वाले होते हैं इसके चलते मेल का स्टोरेज भी जल्दी भरने लगता है.ऐसे ही हैवी फाइल्स को हटाना कैसे है ये हम आपको बता रहे हैं.
Gmail में ऐसे डिलीट करें हैवी फाइल्स
सबसे पहले जीमेल में मौजूद हैवी फाइल्स को ढूंढने के लिए आपको अपने मोबाइल के जीमेल ऐप को ओपन कर उसके सर्च बार में जाना है.
अब आप size:5Mb या जितनी भी MB की फाइल को ढूंढना चाहते है वो लिखना है. फिर एंटर दबाते ही जीमेल की हैवी फाइल्स नजर आएगी. आप यहीं से ही सभी मेल्स को साथ में सेलेक्ट कर डिलीट कर पाएंगे। इससे स्टोरेज में और भी स्पेस बच जाएगा
बेकार की जिस मेल्स को आपने डिलीट करी हुई है उसे आप Trash फोल्डर से भी हटा सकते हैं. यहां ऐसे मेल्स इकट्ठा होते है जो डिलीट हो चुकी हैं. ये मेल्स 30 दिनों के अंतराल के बाद खुद से ही डिलीट हो जाती है. चाहें तो आप इनको भी डिलीट कर सकते हैं.
कंपनी ने मोबाइल ऐप में दिया ये धांसू अपडेट
कुछ समय पहले ही Gmail यूजर्स के लिए गूगल ने मोबाइल ऐप पर Select All का तगड़ा ऑप्शन जारी किया है. इससे एक ही बार में 50 मेल्स को सेलेक्ट कर डिलीट किया जा सकता हैं. इससे पहले एक समय पर सिर्फ एक ही मेल को डिलीट कर सकते थे।