INDW vs AUSW ऑस्टेलियाई महिला क्रिकेटर elisa hili ने अपने और भारतीय कप्तान harmanpreet kaur के बीच चल रहे तकरार की खबरों पर अपना बयान दिया है….
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान harmanpreet kaur और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर elisa hili के बीच मनमुटाव की खबरे सुर्खियों में है,ऐसे में जब इसी से जुड़ा सवाल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से पूछा गया तो उन्होंने इसपर अपना बयान देकर सभी अटकलों को दूर किया…
Harmanpreet Kaur से शत्रुता पर क्या बोली Elisa hili
तीसरे T20 में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद एलिशा हिली ने कहा की,मैं बस इतना कहूंगी की हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे थे।
Whatsapp Channel |
दरअसल,टेस्ट मैच के दौरान जब हतासा में harmanpreet ने गेंद elisha hili की ओर फेकी तो,इसका जवाब हिली ने मुस्कुरा दिया था ,वहीं गेंद उनके बल्ले से टकराकर सीमा रेखा के पार चली गई,जबकि कप्तान हरमनप्रीत की फील्डिंग में बाधा डालने की अपील खारिज हो गई।
दोनो की कप्तानी में है अंतर
एलिशा हिली ने आगे कहा की हम दोनो अलग अलग तरह से अपनी कप्तानी निभाते हैं,मेरी ओर से शत्रुता जैसा कुछ नहीं है,स्टंप के पीछे मैं बहुत आक्रामक रहती हूं,और आप यदि इसका मुकाबला करना चाहते हैं तो उसी अंदाज में तैयार रहिएगा।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इस साल के आखिर में बांग्लादेश में होने वाले t20 World Cup और अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के World Cup के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण था।
एलिशा हिली ने कहा ,हमे बहुत अनुभव मिला,हमे पता लगा की अभी और कहां मेहनत की आवश्यकता है, World Cup में प्रतिस्पर्धा काफी मुश्किल होती है,लगातार मैच जीतने रहते हैं,ऐसे में इस दौरे से हमे तैयारी में सहायता मिलेगी।