ऑस्कर 2023 भारत के लिए काफी शानदार रहा। जहां भारत की झोली में इस बार दो अवॉर्ड आए हैं। जिनमें से एक था RRR मूवी के गाने नाटू-नाटू को, वहीं दूसरा पुरस्कार गुनीत मोंगा के द्वारा निर्देशित की गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स को । गुनीत मोंगा को भी स्टेज पर ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इन दोनों की ही खूब चर्चा हो रही है। वहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है की ऑस्कर अवॉर्ड विजेता गुनीत मोंगा को स्टेज पर बोलने नहीं दिया गया, जबकि बाकी सभी लोगो ने स्पीच दिया था। सोशल मीडिया पर अब इसकी चर्चा हो रही है.
guneet monga speech: गुनीत मोंगा को नहीं मिला स्पीच का मौका
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में ऑस्कर अवार्ड का आयोजन हुआ था। गुनीत मोंगा को उनकी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिस्पर के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया।
Whatsapp Channel |
कार्तिकी गोंसाल्विस को जहां एक ओर स्पीच देने का मौका मिला। वहीं, गुनीत मोंगा को स्पीच का मौका नहीं मिल पाया। इस पर अब गुनीत मोंगा का रिएक्शन सामने आया है
guneet monga speech: गुनित मोंगा से हुआ भेदभाव
गुनीत मोंगा ने बताया कि, मुझे भाषण का मौका नहीं मिलने से मैं निराश थी, ये मेरे लिए एक सदमा जैसा था, मुझे बस इतना कहना था कि, भारतीय प्रोडक्शन के लिए ये भारत का पहला ऑस्कर है, जो कि काफी बड़ी बात है।
मैं काफी खुश थी, बोलने का मन था, लेकिन स्पीच का मौका ही नहीं मिला। इसी पर अब पश्चिमी देश की मीडिया खिंचाई कर रहा है कि, मुझे स्पीच का मौका ही नहीं दिया गया.
guneet monga speech: मैं वापस जरूर आऊंगी
गुनीत ने आगे कहा की, लोग इस बात से आहत हैं। सोशल मीडिया पर कई ट्वीट व वीडियो शेयर कर रहे हैं कि मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया.
भारत के लिए ये खुशी का पल था, जिसे मुझसे छीना गया। लेकिन मैंने सोचा कि खैर कोई बात नहीं, मैं जरूर यहां वापस आऊंगी और सुनिश्चित करूंगी कि मेरी बातों को सुना जाए। सभी लोगो का इतना प्यार पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है