मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बेहद दुखद खबरें सामने आ रही है. Tv के सबसे चर्चित शो ‘महाभारत’ में शकुनी मामा की भूमिका में दिखने वाले एक्टर गूफी पेंटल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, बीमारी ने ले ली एक्टर की जान. एक्टर की मौत से टीवी और सिनेमा जगत को गहरा धक्का लगा है.
कब हुआ एक्टर गुफी पेंटल का निधन (When did actor Gufi Paintal die?)
अभिनेता लंबे समय से बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थे. पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में कुछ परेशानी बनी हुई थी. डॉक्टर्स ने भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करी. किंतु आज सुबह 78 की उम्र में एक्टर ने मुंबई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.
Whatsapp Channel |
खबर है कि, एक्टर गुफी पेंटल का अंतिम संस्कार दोपहर के समय अंधेरी में होगा.
गूफी पेंटल सेना छोड़कर बने थे एक्टर(Goofy Paintal became an actor after leaving the army.)
Tv शो ‘महाभारत’ में शकुनी मामा बन एक्टर ने खूब वाहवाही बटोरी थी . महाभारत में उन्होंने अपनी तगड़ी एक्टिंग से काफी फैन फॉलोइंग बनाई थी.
लेकिन एक समय गुफी पेंटल एक्टिंग से पहले सेना में शामिल थे. उनके भाई अमरजीत पेंटल पहले से ही फिल्म जगत का हिस्सा रहे. ऐसे में गुफी पेंटल ने भी भाई को फॉलो करते हुए, मुंबई में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करी.
गूफी पेंटल ने TV और फिल्मों में अभिनय के अलावा कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है, एक्टर का आखिरी शो स्टार प्लस पर जय कन्हैया लाल की था.