बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म Gadar 2 जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है,जैसे जैसे फिल्म के रिलीज होने की तारीख सामने आ रही सभी फैंस और भी उत्साहित होते जा रहे हैं.
इसी बीच अब फिल्म मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म से जुड़ा अपडेट देते हुए इसका मोशन पोस्टर जारी कर दिया है.
21 जुलाई को जी स्टूडियोज ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘गदर 2’ का शानदार जानदार मोशन पोस्टर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अपने देश और फैमिली की सुरक्षा के लिए, हर तरह की चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है तारा सिंह! #Gadar2 आ रही है। इस स्वतंत्रता दिवस! 11 अगस्त को सिनेमाघरों में इसे देखें।”
पोस्टर में नजर आ रहा है कि तारा सिंह(सन्नी देओल)अपने बेटे चरणजीत यानी एक्टर उत्कर्ष शर्मा को गोलियों से बचते हुए उसे साथ लेकर भाग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फिल्म के मोशन पोस्टर को देखने के बाद नेटिजन्स के भी तरह तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं,एक शख्स ने लिखा है -इतिहास एक बार फिर से दोहराने वाला है.
एक अन्य ने लिखा है “हिंदुस्तान का शेर फिर आ रहा है।”
साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘Gadar’ का ये सीक्वल फिर से इतिहास दोहराने को तैयार है, अनिल शर्मा के निर्देशन वाली इस फिल्म में सनी देओल, अमिषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा वही पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा करने वाले हैं.
कब रीलीज होगी Gadar 2?
Gadar2 बस अब कुछ दिनों बाद यानी 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में अपनी दहाड़ लगाएगा.