Ameesha Patel ने अपनी आने वाली धाकड़ फिल्म Gadar 2 को लेकर दर्शकों के सामने एक बड़ा राज उगल दिया है,जिसे जानने के बाद कुछ लोग अभिनेत्री को ट्रोल कर रहे हैं.
Gadar 2 Spoiler Alert: फिल्म Gadar 2 को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है,लेकिन इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक राज खुल गया है,फिल्म की लीड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने एक्साइटमेंट के मारे एक बड़ी गलती कर दी है।
Gadar 2 का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसमें तारा सिंह(सनी देओल) को कब्रिस्तान में बैठा हुआ देखा जा सकता है।ये सीन देखने के बाद लोगों के मन में कई तरह से सवाल उठने लगे थे,की कहीं दूसरे पार्ट में सकीना की डेथ तो नहीं हो गई,इसी वजह से तारा सिंह इतना दुखी है.
अमीषा पटेल ने उठाया राज से पर्दा
अमीषा पटेल ने फिल्म के एक सबसे बड़े राज का खुलासा कर दिया है, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा की“मेरे प्यारे फैंस! आप में से कई लोगो को ये सीन देख बुरा लग रहा था और सोच रहे थे कि कही Gadar 2 में सकीना की मौत तो नही हो गई, किंतु ऐसा नहीं है। मौत किसकी हुई है, ये तो नहीं बता पाऊंगी, लेकिन वो सकीना की नहीं है। इस कारण ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है।
फैंस हुए नाराज
जिस फिल्म के बारे में लोगो के बीच काफी बज बना हुआ है,उस फिल्म का सीन ऐसे स्पॉइल होना फैंस को नहीं जचा।यूजर्स ने एक्ट्रेस के ट्वीट को लेकर कहा की उन्होंने पूरी फिल्म का मजा किरकिरा कर डाला.
कब रिलीज होगी Gadar 2
जिस फिल्म का सभी फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आखिरकार थिएटर पर दस्तक देने वाली है, 11 अगस्त को Gadar 2 रिलीज होगा.