Gadar 2 movie का First Look हुआ जारी, सनी देओल ने मचाया धमाल..
   
 
Mkyadu
2 Min Read
Gadar 2 movie का First Look हुआ जारी, सनी देओल ने मचाया धमाल..

Gadar 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) star’s की जोड़ी इस साल अपनी अपकमिंग फिल्म Gadar 2 के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है.

Gadar 2 movie को 2023 की शुरुआत में रिलीज किया जाना था,फिल्म से सनी देओल के first look का एक टीजर वीडियो द्वारा रिलीज कर दिया गया है। 

Whatsapp Channel

इस फिल्म में (Gadar) सनी देओल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर एक प्रेम’ जैसे ही देसी लुक में तहलका मचाते दिखेंगे.

गदर 2 में एक्टर ने उठाया बैलगाड़ी का पहिया

जी स्टूडियोज की ओर से गदर 2 सहित इस वर्ष रिलीज होने के लिए कतार में लगी फिल्मों का एक टीजर जारी किया गया है।

 जिसमे से सनी देओल के तारा सिंह वाले अवतार ने सभी का ध्यान खींचा । ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में जहां एक्टर ने हैंडपंप उखाड़कर पाकिस्तानियों को छकाया था, 

वही इस क्लिप में देखा जा सकता है की उन्होंने बैलगाड़ी का पहिया उठाया हुआ है। क्लिप में सनी देओल के चेहरे पर बिल्कुल वैसा ही गुस्सा और एक्सप्रेशन देखने को मिल रहा है जैसा की gadar movie के पहले पार्ट में था.

 Gadar 2 movie की स्टोरी क्या होगी ?

बताया जा रहा है कि ‘गदर 2’ में तारा सिंह और सकीना के साथ उनके बेटे जीते की कहानी के बारे में दिखाई जाएगी।

 पहले पार्ट में जहां तारा सिंह ने अपनी पत्नी सकीना को लाने बॉर्डर पार जाकर पाकिस्तान में तहलका मचा दिया था, वही अब इसके दूसरे पार्ट में इसके आगे से कहानी शुरू होगी।

Gadar 2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा है। फिल्म में सनी देओल,अमीषा पटेल के साथ गौरव चोपड़ा, उत्कर्ष शर्मा तथा लव सिन्हा भी नजर आएंगे। 

ये उत्कर्ष शर्मा वही हैं, जिन्होंने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ फिल्म में जीते का अभिनय किया था। लेकिन अब इसके सीक्वल में वे बड़े हो चुके हैं। Gadar 2 movie अधिकतर शूटिंग लखनऊ में हुई। 

Recent posts