बिलासपुर: दीपावली के दिन शनिचरी बाजार में हुई एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना ने पूर्व विधायक स्व. बद्रीधर दीवान के बेटे, चेतनधर दीवान, को सकते में डाल दिया। 31 अक्टूबर को किसी काम से बाजार गए चेतनधर का मोबाइल वहां गिर गया। जब उसने पास-पड़ोस में मोबाइल को खोजा, तो वह कहीं नहीं मिला। दीपावली की छुट्टियां चल रही थीं, तो चेतन ने सोचा कि 1 नवंबर को डुप्लीकेट सिम ले लेता हूं।
लेकिन, मोबाइल का नया मालिक कोई और था। उसने मोबाइल को उठाने के बाद उसमें स्टॉल फोन पे एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया और एक चौंकाने वाली चाल चली। मोबाइल में मौजूद जानकारी से आरोपी ने 3 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।
जब चेतन को अपने बैंक अकाउंट से पैसे कटने का पता चला, तो उसने तुरंत अपना खाता बंद करा दिया। लेकिन तब तक, लाखों रुपए ट्रांसफर हो चुके थे। इस पूरी घटना से घबराए चेतन ने सिटी कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।