heart attack Paratha, पॉपुलर कॉमेडियन Kapil Sharma हालही में पत्नी गिन्नी शर्मा के साथ मॉडल टाउन के मशहूर ‘हार्ट अटैक’ पराठे बनाने वाले वीर दविंदर सिंह के पास पराठा खाने पहुंचे थे,लेकिन यह उस पराठे वाले के लिए मुसीबत बन गया….और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी..
कपिल ने जब पराठा खाया तो उन्होंने भी वीर दविंदर की जमकर तारीफ की। पराठे खाने के बाद वे चाय की चुस्कियां भी लेते दिखे।
हालांकि कपिल को पराठे खिलाने वाले दविंदर पर उस वक्त मुश्किलें बढ़ गई जब पुलिस ने उनके खिलाफ देर रात तक दुकान खोलने के आरोप में धारा 188 के तहत कार्रवाई कर दी।
Whatsapp Channel |
दविंदर ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया
बतादें, वीर दविंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन में एक फूड कॉर्नर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनके पास फेमस कॉमेडियन Kapil Sharma अपनी पत्नी व परिवार के साथ पराठे खाने दुकान पर आए थे।
दविंदर ने आरोप लगाया है कि पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली की कपिल शर्मा उनके दुकान पर आए हुए हैं तो एसएचओ ने उनसे मारपीट की और एक कमरे में कई घंटों तक उन्हें बंद रखा गया।और दुर्व्यवहार किया। अब वीर दविंदर सिंह ने उच्चाधिकारियों से उन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है जिन्होने उनसे दुर्व्यवहार किया।
स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
मामले में पुलिस ने बताया है कि कुछ स्थानीय लोगों से इसकी शिकायत मिल रही थी कि दविंदर सिंह रात 10 बजे से देर रात 2 बजे तक पराठा बनाता है, और जो लोग परांठे खाने उसके पास आते हैं, वे खूब हुडदंग मचाते हुए गंदगी फैलाते हैं। एसपी (मुख्यालय) ने भी वीर दविंदर सिंह को ये बात समझाया था।
इसके बावजूद वे देर रात तक परांठे बनाने ही रहे,जब पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे तो उसने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। जिसका एक वीडियो भी उनके पास है। चेतावनी नहीं मानने पर वीर दविंदर सिंह के पर धारा 188 यानी मजिस्ट्रेट के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।