Big Boss OTT 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। नए नए टास्क और कंटेस्टेंट की हरकतें लोगों का ध्यान खींचती जा रही हैं। इस बीच weekend ka vaar में सलमान खान, यूट्यूबर एल्विश यादव पर थोड़े भड़कते नजर आए।
Big Boss OTT 2 का शुरुआती समय उतना खास नहीं रहा था Puneet Superstar के जाने से,उसकी रेटिंग भी गिरने लगी थी,लेकिन जब से elvish Yadav ने शो में एंट्री मारी है Big Boss की वीवरशिप में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।
इस बीच अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सलमान खान,एल्विश यादव पर थोड़े भड़कते दिख रहे हैं। जिसके बाद एल्विश के आंखो से आंसू आ जाती है।वीडियो सामने आने के बाद से ही एल्विश के सभी फैंस सलमान खान पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, weekend ka vaar के दौरान सलमान खान ने एल्विश पर शो में उनकी अभद्र और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
एल्विश को सलमान ने कहा कि वो अपने फैंस आर्मी पर इतना घमंड क्यों करते हैं, क्या वो उन सबको फॉलो करने के लिए कोई पैसे देते हैं? इसपर एल्विश ने कुछ पैसे नहीं देते।
फिर सलमान खान ने कहा, अपनी कीमत यदि 500 रुपए भी रखें तब देखते हैं कि कितने फैंस होंगे आपके। सलमान ने कहा कोई फैन आर्मी नही होती, असली आर्मी भारतीय सेना है जो देश के लोगों और आपके उन सभी फैंस को रक्षा प्रदान करती है। सलमान ने एल्विश से कहा की वो अपनी मातृभाषा हरियाणवी को बदनाम न करें।
जिसके बाद सलमान खान वीडियो कॉल के जरिए elvish को उसकी मां से बात कराते हैं,इसी दौरान एल्विश अपनी मां को देख थोड़े भावुक हो जाते हैं।