फाइनली Don 3 के हीरो को लेकर लग रहे सभी कयास बंद होने वाले,माना जा रहा है कि फिल्म को उसका लीड एक्टर मिल चुका है,ये जोशीला एक्टर अब SRK की जगह डॉन बन सबको लुभाएगा.
पिछले कुछ समय से फरहान अख्तर और शाहरुख खान को लेकर खबर थी कि वे फिल्म में साथ काम करेंगे, दोनों Don 3 में नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.और फिल्म के ‘डॉन’ यानी SRK ने ही फिल्म से दूरी बना ली.
Whatsapp Channel |
अब इसी बीच Don3 फिर से सुर्खियों में क्योंकि बताया जा रहा है कि फिल्म को उसका Don मिल चुका है,और वो एक्टर कौन है हम सभी जानते हैं,जिनके अतरंगी फैशन देख सभी हैरान हो जाते हैं वही एक्टर, रणवीर सिंह जी हां अब रणवीर SRK की जगह फिल्म में एंट्री मारेंगे.
रणवीर इस फिल्म को लेकर खासे एक्साइटेड हैं, खबर दी गई है की Don 3 अपनी पिछली दोनो फिल्मों से अलग तरह की होगी. फिल्म मेकर्स रणवीर सिंह के बर्थडे पर ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे.
रणवीर के फैंस तो ये खबर पाकर काफी खुश हैं,किंतु कुछ ऐसे भी लोग हैं जो की इस बात से नाराज हैं.और फरहान अख्तर को ट्रोल करते हुए वे कह रहे हैं कि इस क्लासिक फिल्म का मजाक बनाकर ना रख दे.
#RanveerSingh CONFIRMED for #Don3… Farhan Akhtar's action-packed #Don franchise is getting a MAKEOVER, and @RanveerOfficial has been roped in to carry forward the legacy… The official announcement comes out on Ranveer's birthday next week!
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) July 1, 2023
एक व्यक्ति ने लिखा, मैं शाहरुख खान या फिर रणवीर किसी का भी फैन नहीं हूं , किंतु Don फिल्म SRK पर ही जचता है, भले ही रणवीर के पास एक्टिंग की पावर है लेकिन ये रोल SRK के लिए ही सही है.