Dipika Chikhlia On Kriti Sanon Kiss Controversy: आदिपुरुष की सीता पर ये क्या बोल गई दीपिका चिखलिया,बयान हो रहा वायरल... - News4u36
   
 

Dipika Chikhlia On Kriti Sanon Kiss Controversy: आदिपुरुष की सीता पर ये क्या बोल गई दीपिका चिखलिया,बयान हो रहा वायरल…

Dipika Chikhlia On Kriti Sanon Kiss Controversy

 रामानंद सागर द्वारा निर्मित ‘रामायण’ में ‘मां सीता’ के रूप में दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने खूब वाहवाही बटोरी थी,लोग आज भी उन्हें माता सीता के रूप में पूजते है,इसी बीच अब दीपिका ने आदिपुरूष में सीता का रोल कर रही कृति सेनन और ओम राउत के लिए कुछ ऐसा बोल दिया है जो शायद उन्हें पसंद ना आए.

एक्टर प्रभास और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टार फिल्म आदिपुरुष इन दिनों कई कॉन्ट्रोवर्सी से होकर गुजर रही है, जल्द ही रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रमोशन में सभी स्टार्स जूट चुके हैं,फिल्म में कृति सेनन ‘माता सीता’ के रूप में दिखेंगी.कृति का किरदार लोगो को पसंद आया है किन्तु हालही में कुछ ऐसी चीज हो गई है जिससे एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.

और इसकी वजह थे फिल्म के निर्देशक ओम राउत. दरअसल, मंदिर परिसर पर जब डायरेक्टर ओम राउत, एक्ट्रेस कृति सेनन से मिले तो उन्होंने अभिनेत्री को हग किया और ‘KISS’ कर दिया.

 इसी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद अब कई लोगो ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला वाकया बताते हुए अभिनेत्री को खूब खरी खोटी सुनाई.

रामानंद सागर की रामायण में मां सीता के रूप में नजर आई एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी इस कंट्रोवर्सी पर अपनी राय दी है.

दीपिका ने कहा कि – ‘मुझे ऐसा लगता है कि आज कल के जो स्टार्स है, उनकी एक सबसे बड़ी समस्या ये है की वो ना तो किसी किरदार में ठीक से रम पाते है, और ना ही उसके इमोशन को ठीक से समझ पाते हैं.  

उनके लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म होगी.  इन स्टार्स ने शायद ही इस फिल्म के लिए अपनी आत्मा को झोंका होगा. कृति सेनन आज की नई जनरेशन की एक्ट्रेस हैं. अभी के समय में किसी को गले मिलना या किस करना अच्छा माना जाता है. शायद ही उन्होंने कभी भी खुद को सीता माना होगा.’

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें