CSK Coach Stephen Fleming: RR के खिलाफ मैच में धोनी ने तेजतर्रार बैटिंग करते हुए 17 गेंदों में 32 रन बनाए. इस पारी में धोनी के बल्ले से 3 छक्का और 1 चौका निकला.
सीएसके (CSK) को इस मैच में 3 रन से हार झेलनी पड़ी, भले ही धोनी आखिरी गेंद पर हिट न लगा पाए हो,लेकिन उनको मैच में बैटिंग करते देखना फैंस के लिए एक बड़ी थी.
Whatsapp Channel |
वहीं, मैच के बाद अब CSK टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (CSK Coach Stephen Fleming) ने, ऐसी खबर दे दी जिससे धोनी के सभी फैंस को झटका लग सकता है. कोच ने बताया कि धोनी चोटिल है (MS Dhoni Injury) और वे घुटने के चोट से जुझ रहे हैं.
CSK टीम के कोच ने धोनी पर क्या कहा
फ्लेमिंग ने कहा कि’ धोनी घुटने की चोट की वजह से परेशान हैं. जिसे उन्हे देखकर महसूस आप भी एहसास कर सकते हैं. हमेशा से ही उनकी फिटनेस शानदार रही है,अब उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है. वे महान खिलाड़ी हैं, हमें उनपर कोई भी संदेह नहीं है.
हालांकि, कोच की तरफ से ये नहीं बताया कि, आगे के मैच में Dhoni खेलेंगे या नहीं. लेकिन माही के सभी फैंस के लिए यह एक झटके वाली ख़बर थी.
CSK के खिलाड़ी हुए चोटिल(CSK player Injury)
बतादें की CSK के गेंदबाज दीपक चाहर 2 हफ्ते के लिए टीम से बाहर चल रहे हैं, तो वहीं सिसांडा मगाला भी कुछ दिन मैच से बाहर हैं . साथ ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का भी चोटिल होना CSK के लिए थोड़ा मुश्किल बढ़ा रहा है.