Rakhi Sawant Detained By Mumbai Police: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. वहीं अब खबरें ये भी समाने आई है कि पुलिस ने राखी सावंत को हिरासत में ले लिया है.
गुरुवार को मुंबई पुलिस ने,एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर, एक्ट्रेस राखी सावंत को गिरफ्तार किया है. एक्ट्रेस ने शिकायत की है की राखी सावंत ने उनके अनुचित फोटोज और वीडियो वायरल करी हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने यह बताया कि राखी को पूछताछ हेतु अंबोली पुलिस स्टेशन लाया गया है, जिसके बाद उनको अंधेरी कोर्ट में पेश किया जाना है.
वहीं बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दी थी, जिससे गुरुवार को पुलिस ने राखी को अपने हिरासत में ले लिया है.
इस मामले की अगर बात करें तो, पुलिस के मुताबिक,साल 2022 के नवंबर महीने में राखी और दूसरी मॉडल ने एक-दूसरे पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने को लेकर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी.
बता दें, की इस समय राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है,
दरअसल, पहले एक्ट्रेस ने शादी को लेकर कुछ खुलासे किए थे जिसे उनके पति, आदिल ने शादी को कबूल करने से मना कर दिया था.
लेकिन अब उसने शादी होने की बात को कुबूल किया हैं. साथ ही एक्ट्रेस राखी की मां से मिलने अस्पताल में भी पहुंचे थे.
वहीं राखी ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को अपनी शादी को बचाने के लिए शुक्रिया भी कहा है.