रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर के राजवाड़ा परिसर में स्थित मां दंतेश्वरी के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की, जिससे सभी उपस्थित श्रद्धालुओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
मुख्यमंत्री साय के साथ इस धार्मिक आयोजन में बस्तर दशहरा के माटीपुजारी कमल चंद, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग, विधायक किरण देव, कोंडागाँव विधायक लता उसेंडी, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, और महापौर सफिरा साहू भी शामिल हुए। सभी नेताओं ने एक साथ मिलकर मां दंतेश्वरी के चरणों में श्रद्धा से सिर झुकाया और प्रदेश की भलाई के लिए प्रार्थना की।
पूजा के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति का वातावरण छा गया। मुख्यमंत्री साय ने मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर प्रदेश के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।