तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के चिन्नामलाई इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक, जिसका नाम आकाश (28) था, ने ऑनलाइन रम्मी गेम खेलने की लत के चलते अपनी मां के कैंसर इलाज के लिए रखे 30,000 रुपये चुरा लिए।
जब परिवार को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने आकाश को डांटा, तो वह गुस्से में घर की छत पर बने कमरे में गया और फांसी लगा ली।
कोरोना के समय शुरू हुई थी लत
पुलिस के मुताबिक, आकाश के पिता का निधन 8 साल पहले हो गया था, और वह अपनी मां व भाई के साथ रहता था। कोरोना महामारी के दौरान उसने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे इसकी लत लग गई।
परिवार ने शनिवार सुबह उसे कमरे में फंदे से झूलता पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया और मामले की जांच जारी है।