Charu Asopa On Rajeev Sen: हाल ही में, एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया,जहां उनसे अलग रह रहे पति राजीव सेन भी साथ नजर आए.
Charu Asopa Rajeev Sen Photos: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की पर्सनल लाइफ में पिछले कुछ समय से उथल पुथल चल रही थी, बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) से शादी के बाद उनके रिश्ते में मनमुटाव की खबरे सामने आई थी.
Whatsapp Channel |
जिसके बाद वे दोनो कभी अलग हुए, फिर मिले और फिर अलग होने का सिलसिला चलता रहा, अब ये दोनों एक दूजे से अलग अपनी जिंदगी बिता रहे हैं,दोनो ही कपल इससे खुश हैं जिसका नजारा हाल ही में देखने को मिला.
एक्ट्रेस ने अपने पति राजीव के साथ मनाया था बर्थडे
चारु असोपा का 27 फरवरी को 35वां जन्मदिन था. इस खास मौके पर एक्ट्रेस से अलग रह रहे उनके पति राजीव भी साथ दिखे.
दोनों कितने खुश हैं,इसकी झलक उन्होंने इंस्टा पोस्ट शेयर कर दी. राजीव ने चारु की तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी,कपल इस तस्वीर में काफी खुश लग रहे हैं.
चारु ने बोला थैंक्यू
एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन के इस खास मौके को स्पेशल बनाने के लिए राजीव को धन्यवाद दिया है. चारु ने भी राजीव के साथ वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं,
जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है,की “thank you Rajiv. यह दिन काफी अच्छा था. मेरा जन्मदिन खास बनाने के लिए थैंक यू.”
अलग रह रहे दोनो कपल
बता दें कि, इस कपल ने अभी तक तलाक नहीं लिया है, फिर भी वे एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. तलाक को लेकर चारु ने बताया था की उसका प्रोसेस अभी जारी है.
दोनों भले ही अब एक कपल के रूप में साथ नहीं हैं,किंतु अपनी बेटी के देखभाल के लिए उन्होंने आपसी मनमुटाव दूर कर लिए हैं. अब चारु के बर्थडे के मौके पर उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देख सभी को लग रहा की शायद दोनों फिर से साथ आ सकते हैं.