ड्राइविंग के दौरान यदि आपकी कार का ब्रेक फेल हो जाए तब घबराने के बजाए उस दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है. Car Care Tips में आइए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में आप क्या कर सकते हैं….
कार या बाइक चलाते समय थोड़ा शांत और एक्टिव रहना बहुत जरूरी है. इससे किसी भी हादसे से बचा जा सकता है,इसी तरह की एक स्थिति है कार के ब्रेक का फैल होना की. वैसे ऐसी स्थिति बेहद कम ही बनती है. लेकिन, यदि ऐसा आपके साथ कभी हो जाए तो कुछ बातों का ध्यान जरूर से रखना होगा। इन्ही चीजों का ध्यान रखकर आप खुद की और दूसरों की जान भी बचा सकेंगे.
कार का ब्रेक फेल हो जाए तब क्या करें
एक्सीलेटर और क्लच को न दबाएं: ऐसी स्थिति मे तो आपको घबराने के बजाए खुद को शांत रखना होगा, कार का ब्रेक फेल हो जाने पर एक्सीलेटर से पैर को हटा लें. गाड़ी इससे स्लो हो जाएगी. क्लच को भी न दबाएं. क्योंकि, गाड़ी इससे थोड़ी स्मूद हो जाती है.
गियर में करें चेंज: अब आपको दूसरा काम ये करना है कि कार को पहली गियर पर शिफ्ट कर दें. गियर चेंज के दौरान क्लच दबाने की जरूरत नहीं है. कार पहले गियर पर जैसे ही आएगी इंजन पर लोड पड़ने लगेगा और इशकी स्पीड भी थोड़ी स्लो होने लगेगी.
ब्रेक पैडल को जरूर से दबाते रहें: ब्रेक फेल हो जाए तब भी ब्रेक पैडल को बार-बार दबाते रहें. कई बार तो ब्रेक अटक भी जाते हैं. अगर ऐसा हुआ रहेगा तब तो वो फिर से काम करना शुरू कर देगा.
हॉर्न बजाते और लाइट को ऑन जरूर से करें: ब्रेक फेल होने की स्थिति में सामने चल रही गाड़ियों को भी थोड़ा अलर्ट करना जरूरी है, लगातार हॉर्न को बजाते रहें . कार का हेडलैम्प कर लें और इसकी इमरजेंसी लाइट भी जला दें. कार किसी भी चीज से न टकराए इसकी कोशिश करें।
हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचते रहें: हैंडब्रेक को भी खींचने का काम करना है. लेकिन,इसे आपको धीरे-धीरे ही खींचना है. हैंडब्रेक के धीरे-धीरे लगने से स्पीड भी स्लो होती चली जाएगी. ध्यान में रहे की कार की स्पीड अधिक है तो तुरंत ही हैंडब्रेक को न खींचे. नही तो इससे कार भी पलट सकती है.
खाली जगह पर लेकर जाएं गाड़ी को : इस बात का भी ध्यान रखें कि कार को आप किसी खाली जगह पर लेकर जाएं.