“Animal” रणबीर कपूर स्टारर फ़िल्म जो 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई फ़िल्म दर्शकों के सर चढ़कर बोल रही है, अब एनिमल फ़िल्म के विलन अबरार (bobby deol)के भाई sunny deol का फ़िल्म के लिए रिव्यू सामने आया है।
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन हो गए हैं फ़िल्म 1 दिसंबर 2023 कों सिनेमाघरों में दस्तक दी थीं, तब से लेकर अब तक फ़िल्म लगातार दर्शकों को रोमांचित कर रही है और खूब पैसे कमा रही है।
फ़िल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी विलेन अबरार का रोल किया है, बॉबी ने एक मूक बाधिर रोल में भी अपने एक्टिंग से जान डाल दिया है, फ़िल्म में बॉबी का स्टाइल और उनका भयवह चित्रण उनको फिल्म जगत में एक अलग पहचान दिला रहा।
हाल ही में बॉबी देओल की मा ने फ़िल्म देखा था और वो डर गई थी, अब बॉबी देओल के भाई सन्नी देओल ने फ़िल्म देखा और रिव्यू भी किया है।
क्या कहा sunny deol ने भाई Bobby Deol के लिए?(What did Sunny Deol say about brother Bobby Deol?)
सन्नी देओल एक मीडिया में बातचीत के दौरान बोलते हैं कि- मैंने फ़िल्म “एनिमल” देख ली है, काफी ख़ुश हु भाई बॉबी देओल के लिए। फ़िल्म बहुत अच्छी है, कुछ जगह है जहां फ़िल्म कुछ ठीक नहीं लगी, हालाकि वो सब मुझे खुद की फिल्मों में भी अच्छी नहीं लगती।
Animal फिल्म में अतरंगी सीन पसंद नहीं आया सन्नी देओल को।(Sunny Deol did not like the strange scene in the film Animal.)
फ़िल्म में कई सिन बहुत ही अतरंगी है जिसे देखकर सन्नी देओल थोड़े असहज महसूस हुआ होगा जिसे लेकर उन्होने कहा है- एक व्यक्ती होने के कारण किसी चीज़ का पसंद ना पसंद करना मेरे ऊपर है। लेकिन फ़िल्म पुरी तरह से उम्दा है। खास तौर पर बात करते हैं संगीत की तो फ़िल्म में बिल्कुल फिट बठती है इसकी संगीत।
लॉर्ड बॉबी का दिया टैग सन्नी ने।(Sunny gave the tag of Lord Bobby.)
भाई bobby deol के अभिनय से बेहद खुश sunny deol ने अपने भाई की तारीफ और प्यार मे कोई कमी नहीं की और कहते हैं कि बॉबी पहले सिर्फ बॉबी थे, अब वो “लॉर्ड बॉबी” बन गए हैं।