Kanpur news: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी हैरत में डालने वाली खबर समाने आई है, जहां गोवा के एक अलीशान रिसार्ट में कानपुर के एक कपल की भव्य अंदाज में शादी हुई ।
यहां तक कि बारातियों को भी शाही तरीके से प्लेन से गोवा ले जाया गया था, बड़े खुशी से दुल्हन-दूल्हे के फेरे हुए। लेकिन फिर सुहागरात में कुछ ऐसा हो गया कि शादी टूटने की नौबत आ गई।
दरअसल,कानपुर के दो बड़े रईस परिवार शादी से एक हुए । शहर के एक बड़े नामी व्यापारी की बेटी से दूल्हा आयुष खेमका की शादी 26 नवंबर 2021 को हुई थी। दोनों ही के परिवार काफी संपन्न थे।
बारातियों तक को उन्होंने शादी में शाही अनुभव कराते हुए प्लेन से गोवा ले जाया गया, और एक बड़े रिसार्ट में शादी हुई। कानपुर से लेकर गोवा तक इस शादी की चर्चा जोरों शोरों से थी।
शादी के बाद दुलहन ने सुहागरात से किया इंकार
दूल्हे आयुष ने लोक लाज बदनामी के भय से यह बात किसी से शेयर नही की थी। सुहागरात वाले दिन दुल्हन ने संबंध बनाने से मना करते हुए पत्नी बनकर रहने से इंकार कर दिया था। आयुष ने जब इसका विरोध किया तो वह, आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।
ससुराल आने जाने लगा दुलहन का प्रेमी
आयुष खेमका ने बताया कि पत्नी ने उससे कहा कि वह किसी और को चाहती है।और ये शादी भी उसने दबाव में की है। फिर पत्नी का प्रेमी ससुराल आने जाने लगा।
CCTV फुटेज में प्रेमी के आने-जाने का पता आयूष को लगा गया। इसके बाद दोनो पति – पत्नी में विवाद होने लगा। परिवार में भी कलह मच गई।
आयुष ने आरोप लगाया की उसकी पत्नी ने अपने मामा और परिजनों को बुला लिया था। और वे मारपीट करते हुए जेवरात भी साथ ले गए थे। आयुष की पत्नी के मामा शहर के नामी व्यापारी हैं ऐसे में उनकी पुलिस से अच्छी पहचान है।
पुलिस ने केस करदी थी बंद
पुलिस में आयुष ने शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि विवेचक द्वारा CCTV समेत तमाम सबूतों को गायब कर दिया। फर्जी बयान के साथ फाइनल रिपोर्ट बनाकर केस बंद कर दिया गया। इसी वजह से आयूष ने कोर्ट की शरण ली।कोर्ट की ओर से भी पुनर्विवेचना करने का आदेश दिया गया है।
दो साल से चल रहा बड़े परिवारों में विवाद
आयूष की पत्नी की ओर से पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, प्रताड़ना का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराया गया है। दोनों ही बड़े परिवारों में पिछले दो साल से विवाद जारी है।