Bilaspur News: कल होने वाले Lok sabha elections के लिए बिलासपुर के एक शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम परिवर्तित किया गया है।इसी स्ट्रांग रूम के बाहर चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और कुछ सरकारी कर्मचारी भी बड़ी संख्या में जुआ खेलने लगे। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, आज कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से मतदान कर्मियों को चुनाव की सामग्री वितरित होनी थी। पुलिसकर्मी भी इस ड्यूटी में शामिल थे। इस बीच वे सरकारी कर्मियों के साथ जुआ खेलने में जुट गए जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
बताया गया है कि कोनी स्थिति स्ट्रांग रूम में आज सुबह 7 बजे से ही सभी कर्मचारी और पुलिसकर्मी पहुंच चुके थे।लेकिन वहां अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस कारण टाइम पास करने पुलिसकर्मी जुए खेलने में जुट गए।मोबाइल के कैमरे में बड़ी संख्या में जुआ खेलते हुए पुलिसकर्मी साफ दिख रहे हैं । वीडियो के वायरल होते ही एसपी रजनेश सिंह ने कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल नामक दो आरक्षको को तत्काल प्रभाव। से निलंबित कर दिया है।