Bigg Boss 16 Day 4 Update in Hindi: सुम्बुल काे शालीन ने बताया बच्ची, फैंस बोले दिल मत तोड़ना.. - News4u36
   
 

Bigg Boss 16 Day 4 Update in Hindi: सुम्बुल काे शालीन ने बताया बच्ची, फैंस बोले दिल मत तोड़ना..

Bigg Boss 16 Day 4 Update in Hindi: सुम्बुल काे शालीन ने बताया बच्ची, फैंस बोले दिल मत तोड़ना..
Bigg Boss 16 Day 4 Update
सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ के शुरुआत होते ही इसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। बिग बॉस के घर में चौथे दिन ही काफी कुछ दिलचस्प चीजे हुई। घर में दिन की शुरुआत किली पॉल की एंट्री के साथ शुरू हुई, वहीं रात के देर समय तक शिव और एमसी स्टैन का नोक – झोंक चलता रहा। इस लेख में हम आपको ‘बिग बॉस’ के एपिसोड़ से जुड़ी कुछ ताजा अपडेट देंगे तो चलिए जानते हैं कि बिग बॉस के घर में चौथे दिन कुछ घटा..
दिन के शुरुआत शालीन के रोमांटिक वाले गानों के साथ हुई। ये गाना भले ही वे सुम्बुल का हाथ पकड़ कर गा रहे हो पर जो फीलिंग थी वह किसके लिए है यह अभी सस्पेंस है। फिर big Boss के घर में एंट्री होती है सोशल में छाए रहने वाले स्टार किली पॉल की, जिसने अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के साथ मिलकर इंस्टा रील भी बनाए।

Bigg Boss 16 Day 4 Update:अब्दु रोजिक से जीते स्टैन

जिसके बाद एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच बिग बॉस की ओर से एक कड़ा मुकाबला रखा गया। मुकाबले में अब्दू का मैनेजर शिव को बनाया गया । वहीं, एमसी स्टैन की मैनेजर सुम्बुल बनी । यह मुकाबला स्टैन के नाम रहा।
 हालांकि,जब गौतम ने इस टास्क के दौरान अब्दु के पक्ष में वोट नहीं किया तो वे उनसे काफी नाराज हुए। वो बोले कि गौतम के साथ मेरे रिश्ते काफी अच्छे है किंतु फिर भी उन्होंने मुझे वोट नहीं किया। फिर बाद मैं गौतम ने अब्दु को सॉरी कहा। जब टास्क खत्म हुआ, तो बिग बॉस ने कहा कि अब्दु सबके चहिता पर्सन है पर इस टास्क में वोटिंग कुछ और भी चीजों को लेकर की गई जिसमे शिव की वजह से अब्दू को वोट नहीं मिले।

Bigg Boss 16 Day 4 Update :शालीन से टीना ने पूछा- ‘ कुछ चल रहा है क्या’ सुम्बुल संग

चौथे दिन के एपिसोड में शालीन से टीना ने पूछा की उसका सुम्बुल के साथ कुछ चल रहा क्या? उन्होंने कहा कि ऐसा उसने इस वजह से पूछा क्योंकि जब भी वे उनके रूम में जाते हैं तो सुम्बुल थोड़ा सा अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं। जिसके जवाब में शालीन कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं सुम्बुल एक छोटी बच्ची हैं। जब शालीन ने ऐसा स्टेटमेंट दिया तो सोशल मीडिया पर शालीन ट्रेंड करने लगे। लोगों ने कहा कि शालीन को ऐसे सुम्बुल का दिल नहीं तोड़ना चाहिए।

 big Boss के घर में देर रात तक चली शिव और एमसी स्टैन की नोक झोंक

दिन के अंत होने तक शिव और एमसी स्टैन के बीच थोड़ी गलतफहमी की वजह से नोक झोंक हो गई। एमसी को लगा कि शिव ने उसका मजाक उड़ाया हैं। इस बात से इन दोनो के बीच झगड़ा हो गया।
 बिग बॉस हाउस में हुए उनके झगड़े ने घर का माहौल बिगाड  दिया। हालांकि, अंत में स्टैन और शिव के बीच सुलह हो गई फिर दोनो ने गले लगाते हुए दोस्ती कर ली।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें