बेंगलुरु Rameshwaram Cafe Blast Case मामले में संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने उसे धर दबोचा है,जिससे अब पूछताछ होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार वह संदिग्ध नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की कस्टडी में ही है. जिसकी पहचान शब्बीर के तौर पर हुई है, जो की कर्नाटक के ही बेलारी का निवासी बताया जा रहा है।
बेंगलुरु के सबसे चर्चित Rameshwaram Cafe में 1 मार्च के दिन संदिग्ध स्थिति में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें लगभग दस लोग के घायल होने की खबर है. धमाके के लिए आईईडी का उपयोग हुआ था, उसमे टाइमर फिट था. इस दर्दनाक घटना के बाद बहुत से सीसीटीवी फुटेज सामने आए, उसी से संदिग्ध की पहचान की गई.
कैफे में दिखा था संदिग्ध
जांच टीम के द्वारा संदिग्ध की रूट मैपिंग करी गई और उसे पकड़ने का प्रयास किया गया. 1 मार्च के दिन वह संदिग्ध व्यक्ति कैफे में दिखा था, जिसके हाथ में कथित रूप से इडली की प्लेट दिखी और उसने अपने कंधे पर बैग लटकाया हुआ था, इससे यही आशंका है कि वह आईईडी बम लाया था.
भागने के वक्त बदले थे कपड़े
कैफे के आसपास मौजूद तमाम सीसीटीवी फुटेज को जांच टीम ने एकत्रित किया जिसमे उन्होंने पाया कि इस संदिग्ध व्यक्ति ने ब्लास्ट के बाद फरार होने के वक्त अपने कपड़े भी बदले थे.
एक वीडियो में उसे शर्ट, कैप, चश्मा और फेस मास्क लगाए हुए देखा गया. तथा एक दूसरे वीडियो में वह पर्पल रंग का टी-शर्ट पहने दिखा।
संदिग्ध को पकड़ने NIA ने रखा था ईनाम
Rameshwaram Cafe Blast Case के उस संदिग्ध को पकड़ने के लिए,नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उसका पता बताने वालों के लिए ईनाम के रूप में 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. हालांकि अच्छी खबर ये है की उस हादसे से Rameshwaram Cafe जल्दी उबरा और 8 मार्च को शॉप दोबारा खुल गया।