Bigg Boss OTT 2 Update: ‘Bigg Boss OTT 2’ लगातार आगे बढ़ते हुए दूसरे हफ्ते में है पहुंच चुका है, शो में अब नए नए टास्क के साथ रोमांच बढ़ने की उम्मीद है, इस बीच TV एक्टर Vs Youtuber वाली नोकझोक भी देखने को मिली,खैर सभी Youtuber अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर अभिषेक के सपोर्ट में है.
कितनी है bigboss में अभिषेक की फीस
यूट्यूबर अभिषेक यूट्यूब की तरह ही रियलिटी शो में भी अपनी चमक छोड़ते नजर आ रहे हैं,अब तक तो वे बिग बॉस के धाकड़ कंटेस्टेंट साबित हुए हैं.
Whatsapp Channel |
लेकिन क्या आपको पता है अभिषेक Big Boss OTT 2 में कितना चार्ज कर रहे हैं, सिनेफ्री में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार youtuber फुकरा इंसान शो के लिए प्रतिदिन 30 हजार ले रहे हैं.
इस बार डेंजर जोन में है अभिषेक जिया और अकांक्षा
अभी तक बढ़िया खेल रहे अभिषेक मलहान के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। ऐसा इस कारण से क्योंकि उन्होंने Big Boss के घर का रूल तोड़ा है.
बता दें कि, शो में तीनों नॉमिनेशन को लेकर चर्चा कर रहे थे जो की बिग बॉस नियमों के विरुद्ध है। इसकी सजा ये रही कि तीनों सीधे बिग बॉस के डेंजर जोन में जा चुके हैं.
तीन लोग हुए Big Boss OTT से बाहर
बिग बॉस हाउस से आलिया सिद्दीकी पहले ही आउट हो गई है, अब ये देखना बड़ा ही रोमांचक होगा की क्या कोई अन्य भी सप्ताह के आखिर में शो को बाय बोल देगा.
आलिया से पहले ही पलक और पुनीत शो से निकल चुके हैं,ऐसा पहली बार हुआ है जब बिग बॉस से कोई कंटेस्टेंट कुछ ही घंटो के अंतराल में बाहर हुआ हो, punit superstar अपने अजीब हरकत करने के चलते शो से बाहर कर दिए गए.
पूजा को कितनी मिल रही फीस
पूजा भट्ट Big Boss के लिए भारी फीस वसूल रही है,खबर है कि वह प्रतिदिन के 45-50 हजार रुपये चार्ज करती है.